यूपी के रामपुर नगर निगम बोर्ड की वेबसाइट हैक करने का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तो वहीँ पुलिस का कहना है कि किसी कश्मीरी अलगाववादी ने इस वेबसाइट को हैक किया था।
यूपी में आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। ‘कश्मीरी अलगाववादी हैकर’ के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66B के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सर्विलांस और साइबर सेल की टीम आरोपी युवक की तलाश में जुटी हैं। आईटी विशेषज्ञों द्वारा वेबसाइट को ठीक किया जा चुका है।
रामपुर के एसपी विपिन टाडा ने बताया कि शहर के नगर निगम बोर्ड की वेबसाइट हैक करने और वेबसाइट पर ‘आजादी समर्थक नारे पोस्ट’ करने वाले एक कश्मीरी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
गौतलब है कि विधानसभा में एक बार फिर से संदिग्ध पावडर मिला है। शुक्रवार रात सदन में जांच के दौरान सफेद पाउडर मिला था, जिसके बाद इसकी जांच के लिए इसे एटीएस को सौंपा गया है। हालांकी अभी तक इस पावडर के विस्फोटक होने की पुष्टि नहीं हुई है। ये पाउडर एनआईए और एटीएस की जांच में मिला है।
जैश-ए-मोहम्मद ऑडियो टेप
हाल ही में आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धमकी दी। ये संदेश आतंकवादी मसूद अजहर खुद द्वारा लिखे गए हैं और उनके एक सहयोगी द्वारा ऑडियो रिकॉर्ड किया गया है। भारत के सबसे ज्यादा जरूरी आतंकवादी मसूद अजहर ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया इजरायल दौरे के खिलाफ गुस्सा व्यक्त किया। एनआईए विस्फोटक और जैश-ए-मोहम्मद के कनेक्शन की भी जांच करेगी।
12 जुलाई को मिला था PETN
12 जुलाई की सुबह यूपी विधानसभा के अंदर विस्फोटक मिलने का खुलासा हुआ था। फौरेंसिक जांच में PETN विस्फोटक के रूप में इसकी पुष्टि हुई। यह विस्फोटक 50-60 ग्राम की मात्रा में मिला है। ये विस्फोटक समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे की सीट के नीचे मिला है।