मुंबई : संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पद्मावती’ रिलीज़ से पहले ही संकटों में घिर गयी है। राजस्थान की राजपूत करणी सेना ने पद्मावती के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया है। करणी सेना ने जयपुर में फिल्म के सभी पोस्टर भी जला दिए हैं। राजपूत समाज ने धमकी दी है कि फिल्म रिलीज़ होने से पहले हमे दिखाई जाए अगर ऐसा नहीं किया गया तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। सेना के कार्यकर्ताओं ने जयपुर राजमंदिर सिनेमा हॉल के बाहर जमकर नारेबाज़ी भी की है।राजपुताना करणी सेना ने मीडिया को दिए एक बयांन में कहा है कि फिल्म रिलीज़ से पहले राजपूत समाज के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाए। इस फिल्म के कंटेंट से अगर वो संतुष्ट होंगे तभी फिल्म रिलीज़ की जायेगी। अगर ऐसा नहीं किया गया तो देश में कहीं पर भी हम इस फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देंगे।आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार इस फिल्म का विरोध हो चुका है। फिल्म पदमावती की शूटिंग के दौरान ही कुछ राजपूत संगठन ने संजय लीला भंसाली के साथ मार-पीट भी की थी। राजपूत समाज को शक है कि इस फिल्म में रानी पदमावती के किरदार में बदलाव करके फिल्म को पेश किया जा रहा है।पिछले दिनों भी सेना के कार्यकर्ताओं ने भी फिल्म के निर्माताओं को चेताया था जब रणबीर सिंह ने फिल्म के पोस्टर लॉन्च होने की जानकारी दी थी। आपको बता दें कि रणबीर सिंह ने ट्विटर पर लिखा था, ‘रानी पद्मावती पधार रही हैं…सूर्योदय के साथ.’ इस ट्वीट का जवाब देते हुए राजपूत करणी सेना ने लिखा, ‘रानी पद्मावती अगर रानी पद्मावती बनकर पधार रही हैं तो स्वागत हैं, वरना रुकावट के लिए खेद होगा.’
रानी पद्मावती अगर रानी पद्मावती बनकर पधार रही हैं तो स्वागत है, वरना रुकावट के लिए खेद होगा।?#RaniPadmavatiArrivesTomorrow pic.twitter.com/n3AmzQatXO
— राजपूत Karni Sena (@Karni_Sena) September 20, 2017
फिल्म पद्मावती में इतिहास के उस पन्ने को दर्शाया जायेगा जिसमें रानी पद्मावती के जौहर को दिखाया जायेगा।इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण महरानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं और पहली बार रणबीर सिंह इस फिल्म में अलाउदीन खिलजी के निगेटिव किरदार में नज़र आयेंगे। ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होगी।