देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है हालांकि संभावित तीसरी लहर की वजह से एहतियात भी बरते जा रहे हैं. देश के ज्यादातर राज्यों में चरणबद्ध तरीकों से अनलॉक की शुरुआत की गई है. कर्नाटक में भी कोरोना संबंधी पाबंदियां लागू हैं. इन सबके बीच कर्नाटक के बेंगलुरु में नाइट कर्फ्यू (Bengaluru Night Curfew) को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त ने नाइट कर्फ्यू समेत कोरोना प्रतिबंधों को 11 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. बता दें कि बेंगलुरु में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Bengaluru Night Curfew Timing) लागू होता है.