बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। जहां एक तरफ कर्नाटक के मंत्रियों को हिदायत दी गई है कि वे अपने लिए नई कार और दफ्तर आदि पर खर्च करने से बचे वहीं सीएम खुद लग्जरी रेंज रोवर एसयूवी की सवारी करेंगे। दरअसल मंत्रियों को हिदायत देने के बाद कुमारस्वामी ने निर्णय लिया कि वे खुद के लिए अपनी निजी कार का उपयोग करेंगे।
कुमारस्वामी के पास एसयूवी (रेंज रोवर) है जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है। कुमारस्वामी ने इस कार में अपनी सहूलियत के हिसाब से कुछ बदलाव करवाए हैं। उन्होंने इसे 2013 में खरीदा था। सुरक्षा के लिहाज से इसमें इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग, पार्क अस्स्टि फीचर, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, इंटेलिजेंट इमरजेंसी ब्रेकिंग, रिवर्स ट्रैफिक डिटेक्शन, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और सराउंट कैमरा सिस्टम आदि फीचर्स दिए गए हैं।