मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। करिश्मा ने हाल ही में इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में करिश्मा का अंदाज देखते ही बन रहा हैं। इस दौरान उन्होंने नैट की बिकिनी पहनी हुई हैं।एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘Ocean Air Salty Hair ?♀️?♀️’। एक अन्य फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘A day without laughter is a day wasted- Charlie Chaplain ❤️ Smileeeee, happy girls are the prettiest ❤️?’।
बता दें करिश्मा टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ के अलावा ‘पवित्र रिश्ता’, ‘फियर फाइल्स : डर की सच्ची तस्वीरें’, ‘आहट’ और ‘सिलसिला प्यार का’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। यही नहीं करिश्मा ने फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ में भी काम किया है।
एक इंटरव्यू में करिश्मा ने कहा था, मुझे बोल्ड सीन करने में कोई परेशानी नहीं है।करिश्मा के मुताबिक, वो अपने स्किन शो को लेकर बेहद सहज हैं और इसमें उन्हें कोई शर्म नहीं आती। उनका कहना है कि स्टोरी की डिमांड के मुताबिक अगर उन्हें टॉपलेस भी होना पड़े तो इसमें उन्हें कोई झिझक नहीं होगी।