बी टाउन सेलेब्स और उनकी पार्टीज़ फिल्म लवर्स के लिए हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं। हाल ही में फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने करीबी दोस्तों के लिए मुंबई में अपने घर पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया।
इस पार्टी में करीना कपूर, कटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोरा,नेहा धूपिया समेत कई सितारों ने शिरकत की। लेकिन सबके आकर्षण का केंद्र रहीं करीना कपूर। रेड बैकलेस गाउन में करीना गजब ढा रहीं थीं।
करीना जैसे ही पार्टी में पहुंचीं , सबकी निगाहें उन पर टिक गयीं।
करीना ने पार्टी छोड़ने के पहले अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ फप्टो भी खिंचवाईं। अमृता भी वाइट टॉप , सिल्वर जैकेट और ब्लैक लेदर पैन्ट्स में सुन्दर लग रहीं थीं।
दोनों ने पार्टी से जाते वक़्त मनीष मल्होत्रा को हग और किस भी किया।
करीना की आने वाली फिल्म की बात करें तो करीना बहुत जल्द सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ ‘वीरे दी वेडिंग’ में नज़र आएँगी।