karan-johar-

Bollywood करण जौहर ने हाल ही में सोशल साइट पर यश और रुही की एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की हैैं। इस तस्वीर में दोनों ही पियानो को बजाने की कोशिश करते हुए नजर आए। तस्वीर में दोनों की क्यूटनेस इस कदर नजर आ रही है कि शायद ही आप इस तस्वीर से अपनी नजरें हटा पाएं। करण ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा है कि “Future musicians!!!!!!!!

Future musicians!!!!!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान के नन्हें नबाव की तो उन्होंने जबसे जन्म लिया है तबसे वह सुर्खियों में बने ही रहते हैं। सोशल साइट पर भी नन्हें तैमूर की काफी तस्वीरें देखने को मिलती हैं। लोग उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं और एक झलक पाने के लिए बेताब रहती हैं।