मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक समय डायरेक्टर -प्रोडूसर करण जौहर और काजोल की दोस्ती की मिसाल दी जाती थी। पर पिछले ही साल इनके प्रोफेशनल लाइफ का असर इनकी पर्सनल लाइफ पर इतना अधिक पड़ा कि इन दोनों ने अपनी 20 साल पुरानी दोस्ती 20 दिन में ही तोड़ दी। बात इस हद तक बढ़ गयी थी कि करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल बॉय ‘ में भी इस बात का जिक्र किया था कि ” उनके और काजोल के बीच सब कुछ खत्म हो गया है और अब वे काजोल को दोस्त नहीं मानते हैं। ” पर इस फ्रेंडशिप डे करण ने खुद काजोल की तरफ दोबारा दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। करण को इस समय काजोल को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हुए देखा गया है।
आपको बता दें कि पिछले साल इनकी दोस्ती में तब दरार आ गयी थी जब करण की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और काजोल के पति अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ एक दूसरे से क्लैश हुई थी। इनके बीच कम्पटीशन इतना अधिक बढ़ गया था कि काजोल ने अपने पति अजय देवगन का साथ देते हुए करण के साथ अपनी दो दशक पुरानी दोस्ती तोड़ ली थी।
इनदोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे ‘ के सेट पर हुई थी। उस फिल्म में काजोल लीड रोल में और करण असिस्टेंट डायरेक्टर थे। उसके बाद से ही इनके बीच काफी गहरी दोस्ती हो गयी थी। इनकी मजबूत दोस्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपनी डेब्यू फिल्म ‘कुछ कुछ होता है ‘ में भी करण ने काजोल को ही लीड रोल में कास्ट किया था। इसके बाद करण की ज़्यादातर फिल्मों में काजोल की भूमिका ज़रूरी हो गयी थी।इसके साथ -साथ करण की सभी पार्टियों में भी काजोल नज़र आतीं थी। काजोल भी करण को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती थीं और यहाँ तक कि वो बाकी फिल्मों के प्रोडूसर से भी करण के ही ऑफिस में ही मिलती थीं।इस फ्रेंडशिप डे करण ने दोबारा काजोल की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है पर हैरानी ये है कि इंस्टाग्राम पर करण के इतना फॉलो करने के बावजूद काजोल की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इंडस्ट्री की बाकी फाइट्स की तरह ये फाइट्स भी इस साल खत्म होती है या काजोल अपने फैसले पर अडिग रहेंगी।
काजोल आखिरी बार करण की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर ‘ में गेस्ट अपीयरेंस के रोल में नज़र आयीं थीं।