मुंबई : कलर्स का रियल्टी शो बिग बॉस वैसे ही टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर रियल्टी शो साबित हो चुका है। इस शो का इतिहास रहा है जो भी इससे जुड़ता है वो खुद-ब-खुद सुर्ख़ियों में छा जाता है। फिर चाहे वो बिग बॉस के घर का कोई सदस्य हो या फिर घर के बाहर से जुड़ा कोई सदस्य। खुद शो के होस्ट सलमान खान भी इस शो की वजह से काफी कुछ झेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: हिना ने अर्शी से कहा ”तुम्हे बाहर कपड़े फाड़ कर ही काम मिलेगा”
अर्शी को देख उड़े कपिल शर्मा के होश
मगर इस बार कॉमेडियन कपिल शर्मा इस शो की वजह से सुर्ख़ियों में छाये हुए हैं और ये कहना ज़्यादा सही होगा कि सिर्फ एक कंटेस्टेंट की वजह से कपिल शर्मा सुर्ख़ियों में छाये हुए हैं।
उस कंटेस्टेंट से कपिल शर्मा इतना डरे हुए नज़र आ रहे हैं कि खुद कपिल का कहना है कि वो दोबारा उस बिग बॉस कंटेस्टेंट के सामने जाने की हिम्मत नहीं कर सकते हैं। बता दें कि जिस कंटेस्टेंट ने कपिल की भी बोलती बंद कर दी है वो और कोई नहीं बल्कि घर की सबसे बेबाक और बिन्दास कंटेस्टेंट अर्शी खान है।
अर्शी ने गिरायीं नज़ाकत की बिजलियाँ
दरअसल हुआ ये कि पिछले वीकेंड के वार में कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फिरंगी’ के प्रमोशन के सिलसिले में बिग बॉस के घर में गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने घरवालों को बिग बॉस द्वारा भेजे लेटर्स को सबके सामने पढ़कर सुनाया। जिसके सन्दर्भ में हिना और विकास के बारे में जानकर घरवाले अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इसी बीच अर्शी खान कपिल शर्मा की तरफ इस नजाकत से देख रही थी कि खुद कपिल भी असहज हो गए।
कपिल को कहना पड़ा ,”काफी एडवांस हैं आप”
कपिल शर्मा ने सम्भलते हुए अर्शी से कहा ”आपकी अदाएं बेहद खूबसूरत है और आप जिस अंदाज से उर्दू बोलती हैं वो काफी बेहतरीन लगता है। ”इसके बाद अर्शी ने कपिल को अपनी अदाएं दिखाते हुए जैसे ही ‘शुक्रिया’ कहा कपिल के तो चेहरे का रंग ही बदल गया। घर में जितनी भी देर कपिल रहे वो अर्शी से थोड़ा बचते हुए ही नज़र आये। उन्होंने तो अर्शी से यहाँ तक कह दिया कि ”आज तक सिर्फ लड़के ही फलर्टिंग करते थे मगर आपने तो पूरा ट्रेंड ही चेंज कर दिया है काफी एडवांस हैं आप ”
बंदगी के सवाल पर हंस पड़े कपिल
इसी बीच कपिल शर्मा के अंदाज में ही शो की कंटेस्टेंट बंदगी ने कपिल से पूछ लिया कि ”क्या आपने कभी सोचा था कि आपको इस शो में आने का मौका मिलेगा। ”बंदगी के इस सवाल पर कपिल समेत सभी घरवाले भी हंस पड़े।
ये भी पढ़ें: दुश्मनी बदली प्यार में ,” शिल्पा को बचाने के लिए विकास ने जला दी अपनी जैकेट”
24 नवम्बर को आएगा ”फिरंगी”
बता दें कि बड़े अरसे से टीवी इंडस्ट्री से दूर रहने वाले कपिल शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ”फिरंगी ” से वापसी कर रहे हैं और बहुत जल्द वो टीवी पर भी अपने शो का दूसरा पार्ट लेकर हाज़िर होंगे।