कपिल शर्मा ने हाल ही में केबीसी का शूट कैंसल कराकर सबको हैरान कर दिया है। आखिर इंडस्ट्री के महानायक जिस शो को होस्ट कर रहे हों, उसका शूट भला कौन कैंसल कराना चाहेगा! लेकिन कपिल शर्मा ने ऐसा ही किया। दरअसल उन्हें केबीसी के शूट के लिए जाना था। लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे। इस बार वजह उनकी बीमारी नहीं, बल्कि मुंबई में चल रही FWICE (Federation of Western India Cine Employees) की स्ट्राइक है। इस स्ट्राइक के कारण फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का कामकाज लगभग ठप सा पड़ा हुआ है। केबीसी का शूट भी इससे बच नहीं पाया। एक तरफ जहां अमिताभ बच्चन कपिल शर्मा के साथ केबीसी सीजन-9 का एपिसोड शूट करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे, वहीं कपिल के वर्कर्स स्ट्राइक के चलते शूट पर पहुंच ही नहीं सके। आखिरकार शो की शूटिंग ही कैंसिल करानी पड़ गई।
इस FWICE की स्ट्राइक का मेन कारण है वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी की मांग। इसकी वजह से कई शूट कैंसल हुए हैं। इसमें कौन बनेगा करोड़पति से लेकर पदमावती, शाहरुख खान की अगली फिल्म और जॉन अब्राहम की परमाणु का शूट प्रभावित हुआ है। लगभग ढाई लाख कर्मचारी इस समय हड़ताल पर हैं। यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो यह हड़ताल अनिश्चितकाल तक जारी रह सकती है।