मशहूर कमीडियन कपिल शर्मा को कल बुधवार को अंधेरी के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हाल ही में खबर आई थी कि कपिल को दादा साहेब फाल्के अकैडमी अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कपिल अपने शो के अगले एपिसोड की शूटिंग करने वाले थे, जिसमें गेस्ट थे परेश रावल। परेश अपनी आनेवाली अगली फिल्म ‘वेलकम टु लंदन’ के प्रमोशन के लिए कपिल के कॉमिडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में आनेवाले थे।
जब कपिल के को-स्टार कीकू शारदा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘हां, कपिल को बेचैनी महसूस हो रही थी, इसलिए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर भर्ती कराया गया। हालांकि, चिंता की कोई बात नहीं है और अब वह ठीक हैं।’
सेट पर पहुंचते ही कपिल शर्मा ने बताया कि उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही। फौरन शो के इस एपिसोड की शूटिंग रोक दी गई।उन्हें तुरंत अंधेरी के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने को कहा। दरअसल, कपिल का ब्लड प्रेशर काफी हाई था और इसी वजह से उन्हें।