मोनिका कैस्टेलिनो

जब से सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा के शो को छोड़कर गए हैं, तब से उनकी शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ा है। कपिल अपने शो को ट्रैक पर लाने के लिए काफी कोशिश कर चुके हैं, जो कि नाकाम रही हैं। इसलिए कपिल अब अपने शो में एक ऐसी एक्ट्रेस को लाने जा रहे हैं, जो एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस हीरोइन का नाम मोनिका कैस्टेलिनो है। मोनिका अभी तक ज्यादा फेमस नहीं हो पाई हैं।

एक नयूज पोर्टल में छपी खबर के मुताबिक मोनिका ‘कामसुंदरी’ और ‘नो मेन अलॉड’ जैसी अडल्ट फिल्में कर चुकी हैं। मोनिका शो में एक ग्लैमरस लड़की का किरदार निभाएंगी। ऐसा लग रहा है कि कपिल अपने शो पर मोनिका की एंट्री कराकर दर्शकों का ध्यान खींचना चाहते हैं। टीआरीपी की दौड़ में वापस आने के लिए राइटर्स अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।

 

आपको बता दें कि कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर के साथ बड़ा झगड़ा हुआ था। जिसके बाद से सुनील ने शो छोड़ दिया। आखिर डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी इस शो के पॉपुलर किरदार हैं। ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान कपिल ने सुनील से फ्लाइट में झगड़ा किया था और उन्हें गालियां तक दीं थीं। अब खबर यह है कि सुनील अपना शो लेकर आ रहे हैं। इस शो में उनके साथ अली असगर और चंदन प्रभाकर नजर आएंगे।