आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता व दिल्ली प्रदेश के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक अमानतुल्लाह खान के बयान से नाराज हुए कुमार विश्वास को जल्द ही पार्टी से बाहर निकला जा सकता है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 21 मई को कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक पंजाबी बाग में बुलाई थी। इसमें कुमार विश्वास को भी शामिल होना था। कार्यकर्ता कुमार विश्वास के आने का इंतजार करते रहे लेकिन कुमार विश्वास सम्मेलन में नहीं पहुंचे। पार्टी की ओर से पॉलिटिकल अफेयर कमिटी के हर सदस्य को सम्मेलन में आने के लिए न्यौता भी दिया गया था।
‘आप’ प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि, ‘कुमार विश्वास से कोई नाराज़गी नही है। पंकज गुप्ता, मनीष सिसोदिया और आतिषी भी कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद नहीं थे। अगर आप किसी एक मुद्दे को पकड़कर कहानी बनाना चाहें तो आपकी मर्जी है।’
गोपाल राय ने कहा कि PAC के सभी लोगों को बुलाया गया था। ऐसे में आने वालों का स्वागत और न आने वालों का सहयोग लिया जाएगा। कपिल मिश्रा जो भी बोल रहे हैं वह उनके एजेंडे का हिस्सा नहीं है। वे कहते हैं कि हर पार्टी में अपवाद होते हैं और वे उन्हें हैंडल करते हुए आगे बढ़ेंगे।
कपिल मिश्रा के मुताबिक कुमार विश्वास वैसी भूमिका निभा रहे हैं जैसी कर्ण ने दुर्योधन के साथ निभाई थी और आम आदमी पार्टी वो दुर्योधन है जो कर्ण को भी मरवाएगी।
कपिल मिश्रा ने कुमार विश्वास से अपील की है कि वे चुप न रहें कपिल मिश्रा का कहना है कि ये लोग कुमार विश्वास को भी नहीं छोड़ेंगे। उन्हें पार्टी से जरूर निकाला जाएगा। पार्टी ने अमानतुल्लाह खान के सहारे बड़ी साजिश रची है। भ्रष्टाचार के खुलासों की वजह से मामला भले ही शांत दिख रहा हो लेकिन वे कुमार विश्वास से अपील करते हैं कि वे चुप न बैठें।