सत्याग्रह पर बैठे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का दावा है कि उनके ऊपर हमला करने वाला अंकित भारद्वाज आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है। वह मोहल्ला क्लीनिक का सदस्य है। उन्होंने आप के उस कथन को खारिज किया, जिसमें हमलावर को भाजपा यूथ विंग का सदस्य बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह रविवार को एक और बड़ा खुलासा करने वाले हैं।
इसी के साथ कपिल मिश्रा ने लेन-देन के मामले पर केजरीवाल की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेताओँ के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर अचानक से अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि जिस शख्स ने हमला किया है, वो आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है।
अंकित भारद्वाज नाम के इस शख्स ने कपिल मिश्रा को लात-घूसों से मारा है। कपिल के समर्थकों ने उसे पकड़कर पहले बुरी तरह पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक ने हमला क्यों किया अभी ये साफ नहीं हुआ है, मगर माना जा रहा है कि वो केजरीवाल पर लगाए कपिल के आरोपों से नाराज था। इसी के चलते उसने हमला किया था।
आज कपिल मिश्रा 12 बजे टैंकर घोटाले में एंटी करप्शन ब्रांच में अपना बयान दर्ज करवाने के लिए जाएंगे। उन्होंने इस मामले में केजरीवाल और उनके करीबियों के शामिल होने का आरोप लगाया है।
Will go to ACB at 12 noon today, and divulge more details in the Water Tanker scam: Kapil Mishra pic.twitter.com/13OM6gcNc2
— ANI (@ANI_news) May 11, 2017
आज दूसरे दिन भी कपिल मिश्रा का अनशन जारी रहेगा, उनका कहना है कि जब तक पांच नेताओं की विदेश यात्रा के ब्योरे नहीं दिए जाते तब तक अनशन पर बैठा रहूंगा। कपिल मिश्रा ने आप पार्टी के नेताओं द्वारा फंड का दुरुपयोग कर विदेशी दौरा करने की बात कही थी।
I will continue to sit on hunger strike till details of international travel expenses of five AAP leaders are shared: Kapil Mishra pic.twitter.com/011ika2mk4
— ANI (@ANI_news) May 11, 2017
इस मामले में कपिल मिश्रा ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने एंटी करप्शन ब्रांच को इस मामले की जांच करने के आदेश देते हुए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने की मांग की थी।