दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कपिल मिश्रा ने अपने तेवर और भी बागी कर लिए हैं। सीएम केजरीवाल को खुला पत्र लिखने के बाद आज से अनशन पर बैठ गए हैं।
कपिल मिश्रा सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी आवास पर तंबू लगाकर अनशन पर बैठ गए हैं। तंबू उनके सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर लगाया गया है।
Sitting on a 'Satyagraha' till I get a clarification on details of international travel expenses of some senior AAP leaders: Kapil Mishra pic.twitter.com/8Gts3CfOVh
— ANI (@ANI_news) May 10, 2017
‘मनमोहन सिंह के बाद चुप होने वाले केजरीवाल दूसरे शख्स’
कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि, ‘अनशन पर इसलिए बैठा हूं क्योंकि ये सब तो उनसे ही सीखा है। आरोप लगने के बाद से केजरीवाल चुप ही हैं। मनमोहन सिंह के बाद चुप रहने वाले केजरीवाल दूसरे शख्स हैं।’
उन्होंने आगे यह भी कहा कि आप मुझे पता है कि मेरे मर जाने से आपको फर्क नहीं पड़ता है। कपिल मिश्रा ने कहा कि जब विदेशी यात्रा की जानकारी मांगी गई तो विदेश से धमकियां आने लगी। इसके साथ ही व्हाट्सएप के जरिए गालियां दी जा रही हैं, लेकिन मुझे किसी बात का कोई डर नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए यह भी कहा कि ‘आप’ के 5 नेताओं की विदेशी यात्रा की जानकारी सार्वजनिक की जाए।
सत्य सामने आने तक अनशन जारी
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ईश्वर का नाम लेकर अकेले ही अनशन पर बैठूंगा, सत्य सामने आने तक अनशन जारी रहेगा।