शुक्रवार को कपिल मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मैंने एक हफ्ते पहले आम आदमी पार्टी से सवाल पूछे थे और अभी तक किसी ने कोई जवाब नहीं दिया है। अरविंद केजरीवाल इस सवालों पर इस तरह चुप हैं जैसे कि उनके मुंह दही जमी हुई हो।
कपिल मिश्रा बोले कि गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति को लाया गया कि जिसने कहा कि उसने 2 करोड़ का चंदा दिया हो।
कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर गलत वीडियो को चला रहे हैं। केजरीवाल एक IRS अफसर रहे हैं, इसलिए उन्हें पता है कि क्या काम कैसे करना है।
गुरुवार की शाम को कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि उनका खुलासा अरविंद केजरीवाल और हवाला ऑपरेटर्स के नेटवर्क को साबित कर देगा। कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल के शेयर किए एक वीडियो पर यह टिप्पणी की थी।
आज AK ने इस वीडियो को viral किया। कल सुबह 9 बजे करूँगा AK के इस सबसे बड़े झूठ का पर्दाफाश। IRS है, कानून जानते है। कल जवाब देंगे? pic.twitter.com/inRz8z37fy
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 18, 2017
गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। ये वीडियो एक निजी चैनल से मुकेश शर्मा नाम के व्यक्ति की बातचीत पर आधारित था। इस वीडियो में मुकेश शर्मा नाम का व्यक्ति ये दावा कर रहा है कि आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ का चंदा उसने दिया है।
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था, ‘मैं बस देख रहा हूं कि कपिल जी कितना झूठ बोलेंगे? हर बात की एक सीमा होती है। वह बस निराधार आरोप लगा रहे हैं’ यहां तक कि जैन ने ये भी कहा था कि कपिल मिश्रा अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और इसी वजह से ‘बकवास’ कर रहे हैं।
कपिल ने आरोप लगाया था, ‘मैंने अपनी आंखों से अरविंद केजरीवाल को उनके घर पर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये लेते देखा। मैंने पूछा कि यह क्या है, तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। मैंने पूछा कि यह कैश कहां से आया, आप सारे विधायकों को बताइए। अगर गलती हुई है तो आप माफी मांगिए। उसके बाद विधायकों की बैठक हुई, लेकिन उसमें इस पर कुछ नहीं कहा गया’
कपिल मिश्रा ने जैन पर कालेधन और मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि ब्लैक मनी और मनी लॉन्डरिंग के मामले में सत्येंद्र जैन से लेकर केजरीवाल तक सभी को जानकारी है।