आज पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा दिल्ली के सीबीआई दफ्तर पहुंचे। सीबीआई दफ्तर में कपिल मिश्रा एक पीले लिफाफे को लेकर गए। सीबीआई से उन्होंने तीन शिकायते दर्ज कराई और सबूत भी दिए।
कपिल मिश्रा अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बीच हुई कैश डील केस में एफआईआर दर्ज कराएंगे। टैंकर घोटाले में वे एसीबी को 11 मई को बयान दर्ज करेंगे। कपिल मिश्रा ने सीबीआई दफ्तर जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल के नाम से एक पत्र जारी किया।
कपिल ने पत्र के मार्फ़त फिर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जहर उगला। कपिल बोले, ‘ मैंने जिस गुरू से बाण चलाना सीखा, आज उन्हीं पर तीर चलाने हैं।’ उन्होने केजरीवाल को दिल्ली की किसी भी सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने भी चुनौती दी। कपिल मिश्रा ने बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठने की धमकी दी। उन्होंने कहा आम आदिम पार्टी के नेताओं को अपनी विदेश यात्राओं का भी ब्यौरा देना चाहिए। आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की 211 शिकायतें पिछले 24 घंटे में उनके पास आई है।
आज कपिल मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत केजरीवाल को खुले पत्र से की जिसे उन्होंने पढ़कर सुनाया। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि जिस शख्स से मैंने भ्रष्टाचार से लड़ना सीखा आज उसी के खिलाफ मैं एफआईआर दर्ज करवाने जा रहा हूं।
Open Letter to Arvind Kejriwal Ji … will he respond pic.twitter.com/QfqGP5Hc7D
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 9, 2017
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए करप्शन के आरोपों के बाद हाल ही में एसीबी को टैंकर घोटाले में सबूत सौंपे, जिसके बाद वह आज सुबह 11.30 बजे सीबीआई के दफ्तर जाकर सबूत सौंपेगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनके पास हिम्मत है, तो वह मेरे खिलाफ चुनाव लड़ कर दिखाएं।
at 9 am today, important announcement . I will be going to CBI office at 11:30 am
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 9, 2017