आम आदमी पार्टी के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ तीन दिनों से धरने पर बैठे कपिल मिश्रा शुक्रवार को राजघाट पर पहुंचे। अपनी पत्नी और चंद समर्थकों के साथ राजघाट पहुंचे कपिल मिश्रा ने बापू की समाधि के पास बैठकर ध्यान लगाया और प्रार्थना के दौरान कपिल मिश्रा रो पड़े।
राजघाट पर धरने के बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार से जवाब मिलने तक उनका धरना जारी रहेगा। कपिल ने कहा, ‘बापू का आशीर्वाद लेने के लिए राजघाट आया था।’ कपिल मिश्रा शनिवार को शाम 5 बजे हनुमान मंदिर गए थे।
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा ने अब आप नेताओं की विदेश यात्राओं का हिसाब मांगा है।