कपिल मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। प्रेस कांफ्रेंस में वो आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कुछ ताजा खुलासे कर सकते हैं।
एसीबी चीफ मुकेश मीणा ने कहा है कि टैंकर घोटाले में कपिल मिश्रा का बयान दर्ज होगा। सीबी चीफ ने दोहराया कि कपिल मिश्रा की शिकायत पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। मीणा ने साफ किया है कि केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ मिलने के आरोप से जुड़ी शिकायत उन्हें नहीं मिली है।
एसीबी चीफ मुकेश मीणा ने कहा कि टैंकर घोटाले में ज्यादातर बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इससे पहले कपिल मिश्रा की शिकायत पर मुकेश मीणी ने उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की थी।
साथ ही पैसे लेने के मामले में केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई में केस दर्ज कराने का ऐलान किया। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर पूर्व सीएम शीला दीक्षित को बचाने की कोशिश का भी आरोप लगाया। है। इस बीच, इस शिकायत के मामले पर एसीबी चीफ मुकेश मीणा ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। आम आदमी पार्टी ने कपिल मिश्रा के आरोपों पर पलटवार किया और उन्हें बीजेपी का एजेंट करार दिया।