उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सरकारी स्कूल में बच्चे छाता लगाकर पढ़ रहें हैं। इस स्कूल में टीचर को भी हाथ में छाता पकड़कर बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है। बच्चे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा रहे हैं। ।
स्कूल कर्मचारी जय सिंह का कहना है, ‘’स्कूल की इमारत बिल्कुल जर्जर हो चुकी है। स्कूल में कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। ये बच्चे बारिश के मौसम में हाथ में छाता लेकर पढ़ाई कर रहे हैं।’’
तीन दिन पहले ही योगी सरकार ने अपना बजट पेश किया। बजट में स्कूली बच्चों के जूते, मोजे, स्वेटर, किताबें और यूनिफॉर्म के लिए 124 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। इस प्राइमरी स्कूल की दीवारों और छतों में दरार पड़ गई है। बारिश की बौछार ने स्कूल का बुरा हाल कर दिया है। छत से पानी टपक रहा है और इन हालातों में इन बच्चों को मजबूरन यहां पढ़ना पढ़ रहा है।