कानपुर, जो युवक-युवतियां, छात्र-छात्राएं नए वर्ष यानी 2018 में नौकरी करना चाहते हैं उनकी मुराद प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय पूरी करेगा। कार्यालय ने लक्ष्य तय करते हुए फैसला किया कि वर्ष 2018 में रोजगार मेला के माध्यम से 15 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए कार्यालय में हर माह तीन से चार रोजगार मेला लगेंगे। यही नहीं देश की प्रतिष्ठित व नामचीन कंपनियों को बुलाने की भी पूरी तैयारी की गयी है। शुक्रवार को सहायक निदेशक एसपी द्विवेदी ने बताया निदेशालय की ओर से हो रही सख्त मानीट¨रग को देखते हुए नए साल में यह निर्णय किया गया कि हर माह औसतन 1000-1200 युवाओं को रोजगार मिले। बोले, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से युवा मेले के लिए आवेदन कर सकेंगे।
कौशल विकास योजना के तहत सैकड़ों युवा होंगे प्रशिक्षित
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के स्पेशल प्रोजेक्ट के अंतर्गत काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट सैकड़ों युवाओं को प्रशिक्षित करेगा। 500 घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 घंटे की ट्रेनिंग जहां कौशल विकास योजना के लिए बने केंद्रों पर दी जाएगी। वहीं बचे 450 घंटों का प्रशिक्षण औद्योगिक इकाइयों के अंदर मिलेगा। कानपुर लेदर क्लस्टर के कार्यकारी निदेशक ओपी पांडेय ने बताया इस स्पेशल प्रोजेक्ट के अंतर्गत दी जाने वाली ट्रेनिंग का तीसरा बैच जल्द शुरु होगा। दो बैचों के अंतर्गत पहले भी सैकड़ों युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
एमएसएमई की ओर से भी प्रशिक्षण
एमएसएमई की ओर से नए वर्ष में युवाओं को सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। यह जानकारी एमएसएमई विकास संस्थान के निदेशक यूसी शुक्ला ने दी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से संबंधित जो प्रशिक्षण कार्यक्रमों के निर्देश मंत्रालय से भेजे जाएंगे उनके मुताबिक ही प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे।