मुंबई : ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच के विवाद में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है जिसके आने से पूरी इंडस्ट्री एक बार फिर से हिल गयी है।साल 2014 में कंगना ने जो ई-मेल्स रितिक रोशन को लिखे थे, उनमें से कुछ की डिटेल लीक हो चुकी हैं। इनमें कंगना ने रणबीर कपूर का भी जिक्र किया है।कंगना ने दीपिका पादुकोण को ‘मीनिंगलेस’ भी कहा है।
सूत्रों के मुताबिक़ कंगना ने एक मेल में कंगना ने रितिक को लिखा है कि ”रणबीर ने क्वीन के पहले मुझे कभी अटेंशन नहीं दिया था। कुछ मौकों पर तो मुझे उनसे भाई जैसी फीलिंग आई थी। लेकिन जब उन्होंने क्वीन का फुटेज फैंटम ऑफिस में देखा, तब उन्होंने मुझे बीबीएम पर अप्रोच किया। उन्होंने वीडियोज और दूसरी चीजों पर फंकी लाइन्स बोलना शुरू कर दिया था।
रणबीर का जिक्र करते हुए कंगना ने लिखा, “जब मैं ग्वालियर में रिवॉल्वर की शूटिंग कर रही थी, तब उन्होंने मुझे सीधा प्रपोज़ किया था। मैंने उनसे कहा कि मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में हूं। इसके बाद कुछ दिनों तक हमारी कोई बात नहीं हुई।मगर फिर जब मैं न्यूयॉर्क में थी, तब उन्होंने मुझे मैसेज कर के पूछा- कैसा है NYC? तब मैंने पूछा कि क्या आपकी फिजिकल रिलेशनशिप में दिलचस्पी है? वो थोड़ घबरा गए और उन्होंने कहा- क्यों नहीं रेगुलर रिलेशनशिप? मैंने उन्हें मना कर दिया, क्योंकि मैं किसी और के साथ रिलेशनशिप में थी।एक मेल में कंगना ने रितिक को उनका इनबॉक्स चेक करने से मना करते हुए लिखा है- इससे आपको ट्रॉमा और कंफ्यूजन हो जाएगा क्योंकि आपको कभी भी पूरी कहानी पता नहीं चलेगी और टुकड़ों में ही बातें आपके सामने आती रहेंगी। यह आपको गुमराह करेगी, जिससे आप गलत बातें सोचने लगेंगे, लेकिन डेट करने से पहले प्लीज ट्राई करिए कि आप ये सब ना करें। मुझे विश्वास है कि आप नहीं करेंगे, क्योंकि मैं अपने रिश्तों में बहुत ट्रांसपेरेंट हूं। आपको यह सब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हैरानी इस बात की है कि लेकिन रणबीर ने इन खबरों को खारिज कर दिया था। उनसे जुड़े सूत्र ने बताया था कि रणबीर हैरान हैं कि ऐसी खबरें कौन फैला रहा है। आपको बता दें कि ऋतिक और कंगना का विवाद तब सामने आया जब कंगना ने ऋतिक की तरफ इशारा करते हुए उन्हें सिली एक्स कह डाला था इसके बाद जो विवाद शुरू हुआ वो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है।