मुंबई : बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत के इंडस्ट्री में लगभग सभी से ही विवाद सामने आ चुके है। ऋतिक रोशन,आदित्य पंचोली से लेकर करन जौहर तक से कंगना ने पंगा ले रखा है।
पर अब कंगना का नया विवाद भी सामने आ रहा है। आपको बता दें कि कंगना की नयी फिल्म ‘सिमरन’ कल रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में कंगना एक चोर और जुआरी का रोल निभा रही हैं।पर ख़बरों के मुताबिक़ कंगना ने इससे पहले फिल्म के सेट पर डायरेक्टर हंसल मेहता से भी लड़ाई मोल ले ली थी। सूत्रों के मुताबिक़ फिल्म क्रेडिट को लेकर कंगना और हंसल मेहता के बीच विवाद इतना गहरा गया कि फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता बीच में ही फिल्म की शूटिंग छोड़कर चले गए थे।
एक रिपोर्ट के अनुसार कंगना ने फिल्म सिमरन के लिए कई सुझाव दिए थे जिसे डायरेक्टर और प्रोडूसर्स ने भी सरहाया था। पर कंगना ने बाद में ये कह कर बखेड़ा खड़ा कर दिया कि फिल्म सिमरन में इस्तेमाल किये गए दृश्य उनकी रियल लाइफ से प्रेरित है इस लिए उन्हें राइटिंग एरिया में भी क्रेडिट मिलना चाहिये। इसके अलावा भी हंसल के सेट छोड़ जाने के बाद फिल्म के कई दृश्य को खुद कंगना ने ही डायरेक्ट किये थे।फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना और हंसल मेहता के बीच कई बार मतभेद हुए थे पर अब तक फिल्म की किसी भी कास्ट ने कोई बयान दिया था।पर अब जब फिल्म रिलीज़ को तैयार है तो इस विवाद को सामने लाकर शायद फिल्म सिमरन को लोकप्रियता दिलाने का एक तरीका साबित हो सकता है।