एस.एस. राजामौली की फील बाहुबली 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। ये भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसने दुनियभर से 1000 करोड़ का कारोबार किया है।
क्या आपको पता है कि बाहुबली यानी प्रभास ने अपनी रिवाल्वर रानी यानि कंगना रनौत के साथ रोमांस किया है। अरे भाई रियल लाइफ में नहीं ऑन स्क्रीन। प्रभास और कंगना ने आठ साल पहले एक तेलुगु फिल्म ‘एक निरंजन’ में साथ में काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रभास और कंगना की इतनी भयंकर लड़ाई हुई थी कि दोनों सेट पर एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे।
प्रभास की बात करते हुए कंगना कहती हैं, ” प्रभास को अच्छा करते हुए देखकर मुझे बहुत ख़ुशी होती है। जब हम लोगों ने फिल्म की थी तो हमहुं दोनों बहुत लड़ा करते थे। हमारे बीच इतनी भयंकर लड़ाई हुई थी कि हम एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे। जब मैंने बाहुबली देखी तो मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ और आशा है कि उसको भी होता होगा।”
फिल्म ‘एक निरंजन’ 30 अक्टूबर 2009 को रिलीज़ हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पायी थी।
कंगना आजकल अपने आपको रानी लक्ष्मी बाई फिल्म में मणिकर्णिका के रोल के लिए तैयार कर रही हैं। वहीं प्रभास अगली फिल्म ‘साहो’ में दिखेंगे।