नई दिल्ली: देश भर में गरमाये बीफ मुद्दे ने फिल्म अभिनेत्री काजोल को भी लपेटे में ले लिया है। दरअसल काजोल की पार्टी का एक वीडियो जंगल में आग की तरह वायरल हो रहा है। दरअसल रविवार को काजोल ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी का एक वीडियो अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला था।
वीडियो बहुत अच्छा था लोग मस्ती कर रहे थे लेकिन इस बीच एक डिश का नाम आया और बवाल मच गया।
काजोल ने इस वीडियो के दौरान अपने दोस्त रेयान से पूछा कि खाने में क्या खास बनाया है? इसके जवाब में रेहान कहते हैं कि उन्होंने बीफ की डिश बनाई है।
इसी के बाद से ये खबर फैल गयी कि काजोल गई का मांस खाती हैं।
मामले को तूल पकड़ता देख काजोल ने वो वीडियो हटा लिया लेकिन तबतक लोग उस वीडियो को डाउनलोड कर चुके थे और सोशल मीडिया पर काजोल की ट्रॉल्लिंग शुरू हो गयी।
इस बीच काजोल ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा ‘ कुछ मिस कम्यूनिकेशन हो गई है। दोस्त के घर पर लंच के दौरान जिस बीफ डिश की बात हो रही है वो दरअसल भैंस का मीट है जो पूरी तरह वैध है। मैं इस मामले में स्पष्टीकरण इसलिए दे रही हूं क्योंकि ये नाजुक मामला है जो धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकता है जो मैं बिलकुल भी नहीं चाहती। ‘