बॉलीवुड दिवा कैटरीना कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है। और तब ही से कैटरीना अपने फैंस के लिए अपनी फोटोज पोस्ट कर रही हैं। कैटरीना ने हाल ही में वोग फैशन मैगज़ीन के लिए शूट किया।
इस महीने वोग इंडिया अपनी दसवीं सालगिरह मनाने जा रहा है। इस अवसर को मनाने के लिए मैगज़ीन ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मारिओ टेस्टीनो के साथ टीम अप किया है।
कैट के अलावा केंडल जेनर और सुशांत सिंह राजपूत ने भी मई एडिशन के लिए शूट किया।
मारिओ द्वारा शूट किया गया कैटरीना का ये स्मोकी लुक लोगों को दीवाना बना रहा है।
आने वाली फिल्मों की बात करें तो कैटरीना अब रणबीर कपूर के साथ जग्गा जासूस में नज़र आएँगी।