फैंस

23 वर्षीय युवा अंतर्राष्ट्रीय गायक जस्टिन बीबर कल रात मुंबई पहुंच गए। बीबर रात 1.30 बजे एक चार्टेड प्लेन के द्वारा कलीना एयरपोर्ट पहुंचे। बीबर जैसे ही एयरपोर्ट से निकले तो उनके चाहने वालों उनका जोरदार स्वागत किया।

फैंस

डी.वाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई में 23 साल के ग्रैमी विनर सिंगर जस्ट‍िन बीबर परफॉर्म करेंगे। जस्टिन बीबर का शो 8 बजे होगा। फैंस की भारी भीड़ अभी से डी.वाई पाटिल स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगी है। फैंस शो के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, कुछ के हाथ में होर्डिंग दिखे तो कुछ लोगों ने अपने शो के टिकट दिखाए।

फैंस

पार्किंग की सुविधा टिकट की कैटगरी के हिसाब से रखी गई है। इसमें 4000 वाली टिकट को GA1 की कटगैरी में रखा गया है जो सबसे सस्ती है और इसकी पार्किंग स्टेडियम से 4 किलोमीटर की दूरी पर रखी गई है. इसके अलावा 25000 की डायमंड, 15000 की प्लेटिनम, 10000 की गोल्ड और 7000 की सिल्वर टिकट वालों की पार्किंग स्टेडियम से 2 किलोमीटर की दूरी पर रखी गई है।

फैंस

 

बता दें कि उनके कॉन्सर्ट का टिकट 76000 रुपए है। आज बुधवार सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। जिसमें जस्टिन स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए अपने 25 डांसर्स की टीम के साथ रात 8 बजे आएंगे। बीबर 90 मिनट तक परफॉर्म करेंगे। बीबर को भारत में ज़ेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है।