मुंबई : साल 1997 में आयी सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जुड़वा का दूसरा पार्ट जुड़वा 2 भी बहुत जल्द दर्शकों के सामने आने वाला है। जुड़वा 2 को भी वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने ही निर्देशित किया है। पहले पार्ट की तर्ज पर ही फिल्म के इस पार्ट में भी डबल रोल देखने को मिलेंगे। बस फर्क इतना रहेगा कि इस बार राजा और प्रेम के किरदार में सलमान खान की जगह वरुण धवन नज़र आएंगे। पहले पार्ट की तरह ही इस फिल्म में भी आपको कई सड़कछाप जोक्स देखने को मिल सकते हैं।
इस फिल्म में भी जहां एक तरफ प्रेम सीधा और शरीफ होगा जो गुंडों से अपनी रक्षा तक नहीं कर पाता है तो वहीं दूसरी तरफ राजा एक टपोरी की तरह व्यवहार करता नज़र आएगा। जुड़वा की सीक्वल फिल्म जुड़वा2 पूरी तरह से नए किरदारों से सजी हुई है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडेज मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगी।इस फिल्म के ट्रेलर में वरुण राजा और प्रेम के किरदार में सलमान खान को कॉपी करते हुए नज़र आ रहें हैं। पर राजा के किरदार में वरुण की स्मार्टनेस और सेंस ऑफ़ ह्यूमर और प्रेम के किरदार में वरुण की मासूमियत दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है।
अपनी फिल्म जुड़वा के बाद जुड़वा 2 में सलमान खान कैमियो करते हुए नज़र आएंगे।
निर्देशक डेविड धवन अब तक कई फिल्मे निर्देशित कर चुके हैं। जुड़वा 2 उनके द्वारा निर्देशित 43वीं फिल्म होगी।इस फिल्म में जुड़वा के हिट सांग्स ऊँची है बिल्डिंग , टन टना टन को एक फ्रेश अवतार में पेश किया गया है।
वरुण धवन ,जैकलीन फर्नांडेज और तापसी पन्नू जैसे सितारों से सजी ये फिल्म 26 सितम्बर को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।