जेपी

जेपी बिल्डर के दिवालिया घोषित होने के बाद लोगों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। लोग जेपी विशटाउन के बाहर लोग इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फ्लैट दिलाने की मांग की है।

लोगों ने जेपी के साथ ही नोएडा ऑथोरिटी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ने मदद का भरोसा देते हुए लोगों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। बता दें कि जेपी ने इस साल अप्रैल में मेगा हाउसिंग प्रॉजेक्ट के सभी बायर्स को 2020 तक फ्लैट देने का वादा किया था।

जेपी इंफ्राटेक ने नियामकीय सूचना में कहा कि एनसीएलटी की इलाहाबाद पीठ ने दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता 2016 की धारा सात के तहत आईडीबीआई बैंक की याचिका स्वीकार की गई और दिवालिया घोषित किया गया।

नोएडा सीईओ अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि, ‘हम निवेशकों के कठिन परिक्षम से कमाए गए धन को डूबने नहीं देंगे नियमों का उल्लंघन किया गया तो हम डिवेलपर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे।’

अभी तक केवल 6,500 लोगों को फ्लैट मिल पाया है। बता दें कि विश टाउन में 32,000 फ्लैट हैं।