नई दिल्ली : दुनिया में कई मुल्क ऐसे हैं जहां खतरनाक आतंकी ग्रुप ISIS अपने पैर पूरी तरह से पसार चुका है। ISIS का ठिकाना भले ही ईराक अथवा सीरिया हो मगर आज के समय में उसके आतंकी दुनिया के हर एक कोने में वेश बदलकर रह रहे हैं और वक़्त आने पर तबाही मचा रख देते हैं।
माँ बच्चों को बनाना चाहती है एक खतरनाक आतंकी
दुनिया का हर एक इंसान आतंकवाद से त्रस्त है ,मुक्ति चाहता है। मगर आज हम आपको एक ऐसी माँ के बारे में बताने जा रहे हैं जो नाकि आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रही है बल्कि वो अपने बच्चों को भी आतंकवादी बनाने का सपना देख रही है। वो महिला अपने बच्चों को एक सफल आतंकवादी बनाने के मकसद से उन्हें ISIS जैसे खूंकार आतंकी संगठन में भी भेजना चाहती है। भारत के लिहाज से ये खबर और बुरी इसलिए भी है क्यूंकि वो महिला एक भारतीय है। मगर सभी की तरह आपके मन में भी ये सवाल कौंध रहा होगा कि आखिर क्या वजह है जो वो भारतीय महिला इतनी दरिंदगी फैलाना चाहती है।
क्या है पूरी कहानी
आपको बता दें कि बंगाल की रहने वाली जोया चौधरी की एक सोशल साइट्स के ज़रिये अमेरिकी निवासी जॉन जॉर्जेलस नामक शख्स से हुई थी। कुछ समय बाद जोया को पता चला कि जॉन इस्लाम धर्म कबूल करना चाहता है और वो भी आतंकवादी बनने के लिए। पहले तो जोया थोड़ा सकुचाई मगर जॉन के प्यार में अंधी होने की वजह से साल 2004 में दोनों ने शादी कर ली। इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद जॉन ने अपना नाम भी बदलकर याह्या अबू हसन रख लिया।इसके बाद जोया का पति याह्या अबू हसन ने आगे चलकर ISIS ज्वाइन किया और आज वो दुनिया के लड़कों को आतंकी लड़ाके बनाने की ट्रेनिंग देता है। याह्या अबू हसन वर्त्तमान में ISIS का सबसे खतरनाक आतंकी माना जा रहा है। आतंकवाद को दुनिया में फैलाने के मकसद से वो जोया को भी अपने पक्ष में रखते हुए अपने बच्चों को आतंकवादी बनाना चाहता है। अपने पति के इस अनैतिक फैसले का जोया भी समर्थन कर रही है और अपने बच्चों को एक खतरनाक सफल आतंकवादी बनाना चाहती है।
इसका पति है ISIS का सरगना
जोया का पति जॉन जॉर्जेलस (पुराना नाम ) कॉलेज के समय से ही कटटरपंथी इस्लामी विचारधारा का पक्षधर था। वो सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लड़कों के साथ घूमता और मुसलमानों को आतकंवाद के प्रति उकसाने का काम करता था। वर्तमान में वो ISIS में रहककर दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आतंकी लड़कों को शामिल करने की कवायद में लगा हुआ है। अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेन्सिया उसके सभी ठिकानों की जड़ उखाड़ने में पूरी तरह से अमादा है।
एक भारतीय महिला ऐसी कैसे हो सकती है
हैरान करने वाली बात ये है कि चलो जोया का पति विदेशी और कट्टरपंथी विचारधारा का मारा है मगर जोया चौधरी तो एक भारतीय महिला है फिर कैसे कोई माँ इतनी बेदर्द हो सकती हैं जो अपने ही बच्चों को दूसरे के बच्चे मारने का पाठ सिखाने का सपना संजो रही हो।