सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आरोपित पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेशी हुई। सीबीआई की अर्जी पर सुनवाई हुई। इस अर्जी में आरोपित पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की ब्रेन मैंपिंग, नार्को व लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की सहमति देने की मांग की गई है।
पूर्व सांसद की ओर से उनके अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह ने बहस करते हुए कहा कि पहले उनकी अर्जी का निष्पादन किया जाए, तब सहमति के बिंदु पर बात होगी। सीबीआई ने इसके लिए समय की मांग की। कोर्ट ने अगली तारीख 31 जुलाई तय की है।