boxing-gloves

रोहतक: हरियाणा की महिला मुक्केबाज जोनी ने यहां खेली जा रही दूसरी यूथ मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गुरुवार को वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता अंकुशिता बोरो को मात देकर बड़ा उलटफेर किया। नेशनल बॉक्सिंग अकादमी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जोनी ने बोरो को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया।

जोनी (60 किलोग्राम भारवर्ग) इस मुकाबले में कमजोर मानी जा रही थीं। लेकिन, उनके खेल में आत्मविश्वास की कमी नहीं थी और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी से सही दूरी बनाए रखी और साथ ही अपने पंचों का शानदार उपयोग किया।

असम की खिलाड़ी अपनी विपक्षी खिलाड़ी के दबदबे से सकते में थीं। अंकुशिता के पास जोनी के शानदार खेल का कोई जवाब नहीं था। हालांकि मुकाबला पूरे तीन राउंड तक चला जिसमें जोनी 5-0 से जीत हासिल करने में सफल रहीं। फाइनल में उनका सामना उत्तराखंड की हेमा दानू से होगा।

इस टूर्नामेंट में हरियाणा की महिला मुक्केबाजों ने अपना जलवा जारी रखा है। हरियाणा की ही साक्षी (57 किलोग्राम भारवर्ग), नीतू (48 किलोग्राम भारवर्ग), मनीषा (64 किलोग्राम भारवर्ग) और अनामिका (51 किलोग्राम भारवर्ग) ने अपनी-अपनी विपक्षी खिलाड़ियों को मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

अनामिका ने शुरू से ही आक्रामक खेल खेला और अपनी प्रतिद्वंद्वी मणिपुर की एम. पूजा. देवी को कोई मौका नहीं दिया। उनके शानदार पंचों ने रेफरी को मुकाबले रोकने में मजबूर किया।

पुरुष वर्ग में एसएससीबी के मुक्केबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और उन्होंने आसानी से जीत हासिल की। 69 किलोग्राम भारवर्ग में विजयदीप ने दिल्ली के अभिलाष को अपने हुक के दम पर परास्त किया। वह फाइनल में महाराष्ट्र के निखिल दुबे से भिड़ेंगे जिन्होंने पंजाब के प्रहलाद सिंह को हराया।

लाइट वेल्टरवेट कटेगरी में एसएससीबी के आकाश ने भी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में दमन एवं दीयू के अमित कुमार को मात दी। वह फाइनल में हरियाणा के मोहित से भिड़ेंगे जिन्होंने चंडीगढ़ के आशीष को मात दी।