WWE सुपरस्टार जॉन सीना और उनकी गर्लफ्रेंड निकी बेला ने अपने फैंस से वादा किया था कि अगर ‘द बेला ट्विंस’ के पेज पर 5 लाख सबस्क्राइबर्स (Subscribers) हो जाएंगे तो वो कैमरा के सामने स्ट्रिप डाउन करेंगे।
उनके फैंस ने इस कपल का ये टारगेट जल्दी ही पूरा कर दिया। अब बारी थी इस कपल की अपना वादा पूरा करने की। इस कपल ने ना सिर्फ यू-ट्यूब के लिए अपने कपड़े उतारे बल्कि ये वीडियो यू-ट्यूब पर पोस्ट भी की।
शुरुआत में जॉन सीना थोड़ा हिचकते हुए नजर आए लेकिन बाद में जॉन सीना नार्मल नज़र आये। बाद में कैमरा का सामने जॉन सीना ने अपनी गर्लफ्रेंड के डांस भी किया।
देखिये वीडियो