जियो

रिलायंस जिओ के हैप्पी नई ईयर ऑफर में अब सिर्फ एक दिन ही शेष है और जिओ की प्राइम सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 31 मार्च तक है। इससे पहले कंपनी ने दावा किया है कि जियो के लगभग 50 मिलियन कस्टमर्स अब प्राइम मेंबर बन चुके हैं। जिओ प्राइम मेंबरशिप में 99 रुपये की इस सब्सक्रिप्शन के बाद हर महीने 303 रुपये देकर 28GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि,”प्राइम मेंबर्शिप को कस्टमर्स की तरफ से काफी बेहतरीन रेस्पॉन्स मिला है और हर दिन मिलियन कस्टमर्स ने इस ऑफर में दिलचस्पी दिखाई है।”

इससे पहले टेली अनालिसिस की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि कंपनी को उम्मीद से कम प्राइम मेंबर्स मिले हैं। इसलिए जियो के प्राइम मेंबर्शिप रजिस्ट्रेशन ऑफर को बढ़ाया जा सकता है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि टार्गेट से आधे यूजर्स ने ही जियो प्राइम की सब्सक्रिप्शन कराई है।

ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी आगे के लिए क्या ऐलान करती है, क्योंकि कई यूजर्स को यह उम्मीद है कि जिओ इसके बाद भी कुछ ऑफर्स का ऐलान कर सकता है।