बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल की अपकमिंग शॉर्ट फिल्म पापा वी लव यू टू का पोस्टर सामने आया है। यह फिल्म पिता-पुत्र के रिश्तों पर आधारित है।
यह फिल्म कबीर सदानंद ने डायरेक्ट की है। फिल्म में कबीर के बेटे आर्य पुत्र के रोल से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। लेख टंडन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
वहीं फिल्म में एक्टर जिमी एक उदारवादी पिता की भूमिका में नजर आएंगे। एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर कबीर ने कहा कि जिमी इंडस्ट्री में काफी पुराने दोस्तों में से एक हैं, जिन्हें मैं जानता हूं और एक अच्छे एक्टर हैं। लेख के लिए कहा कि वो पुराने डायरेक्टर हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है। आर्य एक ऐसे एक्टर के रूप में है, मेरी इच्छा है कि यह रोल काश मैं कर सकता।
उन्होंने आगे कहा यूट्यूब चैनल ‘फोग्स लहरें’ पर नई यात्रा की शुरुआत के लिए यह एक आदर्श फिल्म है। आपको बता दें कि यह फिल्म 23 जून को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के डिजिटल मंच सोनी लाइव पर रिलीज हो रही है।
We go live today at 12 noon @SonyLIV and @FrogsLehren @jimmysheirgill . gosh! a fathers stress, friends responsibility & students respect pic.twitter.com/fOiybBxcPB
— kabir Sadanand (@kabirsadanand) June 22, 2017