क्रिकेट में सबसे पहले आज ही के दिन (31 जुलाई) 1956 को पारी के सभी दस विकेट चटकाने का करिश्मा हुआ था। क्रिकेट इतिहास में अबतक दो ही बार ऐसा हुआ है। 31 जुलाई 1956 कोइंग्लैंड के जिम लेकर ने यह कारनामा किया था।
इस ऑफ स्पिनर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक टेस्ट में 19 विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम किया था। जो आज भी रिकॉर्ड है जिसे अभी तक दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है।
जिम लेकर ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चौथे टेस्ट में यह इतिहास रचा था। उस टेस्ट की पहली पारी में वह पहले ही 37 रन देकर 9 विकेट चटका चुके थे। तब जिम लेकर पूरे 10 विकेट लेने से चूक गए थे। लेकिन 31 जुलाई को टेस्ट के आखिरी दिन फॉलोआन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 84/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया।
लेन मेडॉक्स का आखिरी विकेट एलबीडब्ल्यू हुआ और इसके साथ ही 53 रन देकर पारी के सभी 10 विकेट जिम लेकर के खाते में गए। इसके बाद भारत के लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने पारी में दस विकेट लेने के रिकॉर्ड को दोहराया। कुंबले ने 1999 के दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे।
बता दें कि जिम लेकर का 1986 में निधन हुआ। 46 टेस्ट में 21.24 की औसत से उन्होंने कुल 193 विकेट लिए।