मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान को दुनिया को अलविदा कहे आज पांच साल हो गए हैं। 3 जून 2013 को जिया ने सुसाइड किया था। जिया का असली नाम नफीसा रिजवी खान था। इनकी मौत आज भी एक रहस्य बनी हुई है। उनके बाॅयफ्रैंड सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगा था। जिस कारण सूरज को जेल भी जाना पड़ा।एक इंटरव्यू में सूरज ने बताया था कि वह और जिया फेसबुक के जरिए मिले थे और कुछ ही दिनों में अच्छे दोस्त बन गए थे, लेकिन सीबीआई की चार्जशीट से हुए खुलासे से पता चला है कि जिया की मौत से ठीक पहले उनके और सूरज के रिश्ते में काफी कड़वाहट आ गई थी। दोनों का रिश्ता अब नफरत में बदल चुका था। वहीं जिया की मौत से एक घंटे पहले सूरज ने उन्हें जिस तरह के मैसेज भेजे थे वो हैरान करने वाले हैं।खबरों के मुताबिक जिया की मौत से पहले सूरज ने जिया को 10 मैसेज किए। ये मैसेज बेहद ही अभद्र भाषा में थे। सुसाइड वाले दिन जिया, सूरज को लगातार फोन और मैसेज कर रही थी, लेकिन सूरज ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद जिया सूरज के घर चली गईं। जिया ने जब सूरज के नौकर से सूरज के बारे में पूछा तो उसने बताया कि फोन स्विच ऑफ था और वह अपने पापा के साथ एक मीटिंग में गए हैं।इसके बाद जिया सूरज के घर के बाहर थोड़ी देर खड़ी रहीं। सूरज ने थोड़ी देर में एक व्यक्ति को जिया को बुलाने के लिए भेजा, लेकिन जिया अपने घर जा चुकी थी। सूरज ने जिया को फोन किया तो जिया ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद सूरज ने जिया को गाली गलौज वाले मैसेज भेजने शुरू कर दिए। जिसके एक घंटे बाद ही जिया ने आत्महत्या कर ली थी।बता दें कि जिया ने फिल्म ‘गजनी’, ‘हाउसफुल’, ‘निशब्द’, ‘आप का साया’ आदि फिल्में में काम किया है।