यूपी के बाद अब झारखंड सरकार ने भी अवैध बूचड़खाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। झारखंड सरकार ने भी यूपी की तर्ज पर तीन दिनों के भीतर राज्य के सभी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश दे दिया है।
झारखंड सरकार के गृह विभाग ने सोमवार को ये आदेश जारी कर सभी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि वे 72 घंटों के भीतर सभी अवैध बूचड़खानों को बंद करने का नोटिस जारी करें।
गृह विभाग ने सभी अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनकर इस आदेश का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि यूपी में नवनिर्वाचित योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सत्ता में आते ही अवैध बूचड़खानों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब राज्यभर में मौजूद सभी अवैध बूचड़खानों पर ताला लटक गया है।