दुमका : झारखंड के दुमका में सामूहिक बलात्कार का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। वारदात को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया। घटना के बाद युवती को देर रात सदर अस्पताल लाया गया।

सूत्रों के अनुसार 19 वर्षीय पीड़िता एक बाइक के शोरूम में नौकरी करती है। बीती रात वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ थी। तभी पांच-छह लड़कों ने दोनों को घेर लिया और पैसों की मांग करने लगे। बाद में युवक का मोबाइल छीनकर कुछ और लड़कों को बुलाया और बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।

लड़की के दोस्त ने मीडिया को बताया कि पहले चार-पांच लड़के थे। उन्होंने मेरा फोन छीन कर 15-20 लड़कों को बुलाया और बाद में उन सभी लड़कों ने लड़की के साथ बलात्कार किया। इस मामले में तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है।

महिला थाना की थाना प्रभारी पूनम टोप्पो ने अस्पताल पहुंचकर मामले की पड़ताल की है। लड़की की हालत अब स्थिर है।

लड़की के दोस्त ने दिया रोंगटे खड़े कर देने वाला बयान

लड़की के दोस्त ने बताया,” पांच-छह लड़कों ने उन दोनों को घेर लिया और मोबाइल मांगने लगे, माेबाइल नहीं देने पर पांच हजार रुपये मांगने लगे. बाद में उन्होंने मेरा मोबाइल छिन लिया आैर उसी से फोन कर 10-15 के करीब और लड़कों को बुलाया और मेरी गर्दन पर चाकू को रख कर लड़की को ले गये और उसके साथ सबों ने बारी-बारी से रेप किया। उसके बाद सबूत मिटाने के लिए बगल में बने सरकारी डोभा में उसे रात में नहलाया और फिर बिना कपड़े के मेरे पास लाकर छोड़ दिया। इसके बाद मैंने उसे अपना कपड़ा खोल कर पहनाया। उसके बाद हमलोग रात में साढ़े ग्यारह बजे के करीब थाना गये और मामले की शिकायत की। फिर लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।”

लड़के ने बताया कि लड़की की स्थिति बेहद खराब है और वह चल व खा नहीं पा रही है. लड़के ने दोषियों को सजा देने की मांग की है।

Video