कई सालों से अटकी पड़ी जेनिफर की ये फिल्म कॉपीराइट के मामलों को लेकर थिएटर में नहीं रिलीज की गई है. फिल्म में जाने माने फिल्ममेकर कुणाल कोहली लीड एक्टर के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म नेट फिलक्स में रिलीज होते ही एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी डेब्यू फिल्म नेट फिलक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक्टर कुणाल कोहली के साथ उनका किस सीन खबरों में है और इसका वीडिया वायरल हो रहा है.
जेनिफर ने 2003 में बच्चों के सीरियल ‘शाका लाका बूम बूम’ से टीवी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था. इस सीरियल में वह पिया के किरदार में नजर आईं थी. इस समय इनकी उम्र महज 12 साल थी. जेनिफर ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘दिल मिल गए’, ‘कुसुम’, ‘कहीं तो होगा’ और ‘क्या होगा निम्मो का’ जैसे कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं.