jennifer-winget-beyhadh-

जी हाँ, सही पढ़ा आपने। सोनी चैनल के लोकप्रिय सीरियल ‘बेहद’ में माया का किरदार निभाने वाली जेनिफर विंगेट ने माया के रोल के लिए अपने बाल कुर्बान कर दिए हैं। अब माया सीरियल में बिना बालों की नज़र आएँगी। जेनिफर की खूबसूरती के दीवाने हैं। उनकी फैन फॉलोविंग भी बहुत ज़्यादा है। अब दखना ये है कि बिना बालों की माया को कितने लोग पसंद करेंगे।