जदयू ने शरद यादव सहित पार्टी के उन तमाम नेताओं को निशाने पर लिया है, जिन्होंने शरद यादव का साथ दिया है। जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त तेजस्वी और तेज प्रताप के नए राजनैतिक अंकल शरद यादव हैं।
पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने शरद यादव का साथ देने वाले रमई राम और अर्जुन राय पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये हारे हुए लोग हैं, इसके साथ ही उन्होंने इन नेताओं को पुदीना के पौधे की उपमा भी दे दी।
जदयू नेता ने कहा, ‘शरद यादव ने कभी नैतिकता को आधार मानकर इस्तीफा दिया था, मगर अब भ्रष्टाचारियों का साथ देकर उन्होंने अपनी नैतिकता को खत्म कर लिया है। वहीं उन्होंने कहा कि लालू परिवार के जेल जाने के बाद शरद यादव की नजर राजद के संगठन और लालू यादव की संपत्ति पर है।
इससे पहले शरद यादव पर पलटवार करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोई कहीं जाए उससे कोई फर्क नहीं पडने वाला है। बिहार की जनता जदयू-भाजपा और एनडीए की सरकार के साथ खड़ी हुई है। उन्होंने शरद यादव से सवाल किया कि जब उन्होंने हवाला का सिर्फ आरोप लगने पर इस्तीफा दे दिया था, तो आज कैसे भ्रष्टाचारियों के साथ खडे हो गए हैं।