देश में इन दिनों ट्रिपल तलाक का मुद्दा काफी गरम है। देश के कई दिग्गज एक-एक करके इस पर अपना पक्ष रख रहे हैं। देश में छिड़ी इस बहस के बीच जाने माने गीतकार जावेद अख्तर ने भी इस पर अपना बयान दिया है। जावेद अख्तर ने तीन तलाक की कड़ी निंदा की है।
दरअसल, जावेद अख्तर ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की कड़ी निंदा करते हुए बोर्ड के द्वारा हाल ही में जारी किए गए आचार संहिता को झुठा करार दिया है। जावेद अख्तर ने ट्वीट कर तीन तलाक मुद्दे पर अपनी राय रखी है।
अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि तीन तलाक का गलत उपयोग करने वालों का बहिष्कार करने का एआईएमपीएलबी का कदम एक झूठ है। उन्होंने आगे लिखा है कि तीन तलाक खुद में एक शोषण है, जिसे बैन किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वो उसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ट्रिपल तलाक के गलत उपयोग का मतलब क्या है? कल हम सुनेंगे छेड़छाड़ का गलत उपयोग, रेप का गलत उपयोग, पत्नि को मारने का गलत उपयोग।
आपको बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने हाल ही में मुस्लिमों के लिए एक आचार-संहिता जारी की थी। इस आचार-संहिता में तीन तलाक देने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने की बात कही गई थी। इसके अलावा बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने प्रेस वार्ता कर कहा था कि बोर्ड तीन तलाक की व्यवस्था में किसी भी तरह का परिवर्तन करने से इंकार करता है।