डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख रॉक स्टार बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह की नई फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ का दूसरा पोस्टर भी जारी कर दिया गया है जिसका पहला पोस्टर गुरूवार को जारी किया गया था।
सूत्रों से पता चला है कि ये फिल्म 19 मई को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में राम रहीम कॉमेडी करते हुए नज़र आएँगे। पहले पोस्टर में राम रहीम दो अलग-अलग किरदारों में कई दूसरे लोगों के साथ नजर आ रहे हैं ।
ऐसा माना जा रहा है की एमएसजी सीरीज की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म का डायरेक्शन भी पिता-पुत्री की जोड़ी, यानी संत राम रहीम गुरमीत सिंह इंसां और उनकी बेटी हनीप्रीत इंसां ने किया है।
इस फिल्म इ में राम रहीम कॉमेडी के साथ-साथ संवेदना के जरिये सामाजिक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं।
बाबा राम रहीम सिंह अपनी फिल्मों के अजब-गजब किरदारों के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं। उनकी एमएसजी सीरीज की फिल्में भी बहुत फेमस हैं। अब देखना ये है कि इस फिल्म को उनके फैन्स कितना सराहते हैं।