स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह 15 मार्च को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. उन्होंने 2021 में मशहूर स्पोर्ट्स प्रेजेंट और एंकर संजना गणेशन के साथ शादी की थी. ऐसे में आइए आज हम आपको दिखाते हैं उनकी 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें.
स्पोर्ट्स एंकर और बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने 15 मार्च को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की, जिसमें वह जसप्रीत को हग करती नजर आ रही हैं और इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘आपको पास रखने के दो साल।’
बता दें कि जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने 15 मार्च 2021 को गोवा के एक रिसोर्ट में शादी की थी, जिसमें उनके घर के कुछ खास लोग और दोस्त ही शामिल थे।
संजना गणेशन और जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के सबसे फेमस कपल्स में से एक है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटो शेयर करते नजर आते हैं। पिछले साल न्यू ईयर के मौके पर दोनों पेरिस में छुट्टियां सेलिब्रेट करने गए थे, जहां से उनकी कई सारी तस्वीरें वायरल हुई थी।
इतना ही नहीं जसप्रीत और संजना एक दूसरे के साथ अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिसमें दोनों को खूब पसंद किया जाता है और फैंस उसपर खूब प्यार लुटाते हैं।
बता दें कि संजना गणेशन एक मशहूर स्पोर्ट्स प्रजेंटर है। हालांकि, उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री भी है और वह 2014 में एमटीवी का फेमस शो स्प्लिट्सविला का हिस्सा भी रह चुकी है। साथ ही मॉडलिंग भी कर चुकी हैं।
वहीं, जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो पिछले कुछ समय से वह चोटिल होने के चलते भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन वह जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे।
बता दें कि संजना गणेशन भी इंडियन प्रीमियर लीग के कई सारे शोज होस्ट करती हैं और इस दौरान उन्हें अपने हस्बैंड को चीयर करते भी कई बार देखा जाता है।
संजना और जसप्रीत की इस तस्वीर को देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि यह दोनों मेड फॉर ईच अदर है, जिसमें दोनों ट्यूनिंग करते हुए एक दूसरे को हग कर रहे हैं।
वहीं जसप्रीत भी अपनी वाइफ के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। उनकी शादी के दौरान की यह तस्वीर भी खूब पसंद की गई थी, जिसमें दोनों एक दूसरे के प्यार में रंगे नजर आ रहे हैं।
क्रिकेट के अलावा जसप्रीत और संजना को फुटबॉल देखने का अभी बहुत शौक है। पिछले साल वह फुटबॉल का मैच देखने भी पहुंचे थे, जहां से उनकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी।