janmashtmi

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर दिल्ली में हवाई फायरिंग के दौरान एक 3 साल की मासूम बच्ची को गोली लग गई। बच्ची अपने पिता के साथ जीटीबी एंक्लेव कॉलोनी में कृष्णलीला मंचन देखकर लौट रही थी। बच्ची पिता की गोद में ही थी। मौके पर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक, बच्ची खनक अपने पिता नमित के साथ जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्णलीला मंचन देखने गई थी। वहां से वापस आते समय कुछ लोग हवाई फायरिंग कर रहे थे। इसी बीच उसके पिता ने अचानक खनक के चेहरे से खून निकलता देखा तो उनके होश उड़ गए। हवाई फायरिंग की वजह से किसी तरह एक गोली खनक को लग गई।

पीड़िता के पिता के मुताबिक, गोली खनक के गालों को छूती हुई उसके सीने तक जा पहुंची और कपड़ों में धंस गई। पिता ने मौके पर ही उसे जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया। इसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।

फिलहाल, बच्ची खतरे से बाहर है। फायरिंग के दौरान गोली कहीं से टकराकर वापस खनक तक पहुंची थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि गोली कहां से चली और किसने चलाई थी।