आतंकी

शोपियां जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज सुबह एक बार फिर आतंकियों ने पुलिस के एसओजी(SOG)कैंप को अपना निशाना बनाया। आतंकियों और पुलिस के बीच फायरिंग जारी है।

इस बाता का अलर्ट कुछ दिनों पहले जारी किया गया था। कश्मीर में आतंकी हमला करने की फिराक में है। इस हमले में किसी के भी हताहत होने की कोई खबरअभी तक सामने नहीं आई है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अभी मुठभेड़ जारी है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से पिछले कुछ दिनों से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तानी आतंकियों ने गुरुवार को भी जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश की आतंकियों के साथ हुई गोलीबारी में सेना के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए है। सेना ने कुपवाड़ा जिले में एलओसी से सटे माछिल सेक्टर के पास कुछ समय पहले आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया था।