arnia

पाकिस्तान की ओर से लगातार पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन बढ़ता जा रहा है। कल बुधवार देर रात पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीमापार से फायरिंग हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई। नौशेरा सेक्टर में अभी भी सीमापार से फायरिंग जारी है। फायरिंग में एक के घायल होने की भी खबर है।

पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए 1 मई को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में फायरिंग कर दी थी, जिसमें नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हवलदार प्रेम सागर हमले में शहीद हो गए थे।

इससे पहले कुलगाम जिले में हुए आतंकी हमले में 2 पुलिस जवान शहीद हो गए थे और साथ में 2 स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई थी। यह हमला मीर बाजार इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर घात लगाए बैठे आतंकियों ने किया था।

कल बुधवार 10 मई को सुबह इंडियन आर्मी के गोलियों से छलनी एक लेफ्टिनेंट की बॉडी मिली। लेफ्टिनेंट की पहचान कुलगाम के उमर फैयाज के रूप में की हुई है। जानकारी के मुताबिक फैयाज कुलगाम के रहने वाले थे। लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की बॉडी शोपियां जिले के हरमन चौक पर पाई गई। उन्होंने हाल ही में आर्मी ज्वाइन की थी।