जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग के बीच शनिवार को भारतीय सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को एक बार फिर सुरक्षाबलों ने कर दिया है। माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश में भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। बता दें कि सीजफायर की आड़ में पाकिस्तान आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाने की कोशिश करते रहे हैं।
इस साल अबतक 150 आतंकियों को सूबे में मार गिराया गया है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय चौकियों और बस्तियों को निशाना बना कर रातभर गोलीबारी की। पाकिस्तान ने अर्निया सेक्टर में देर रात फायरिंग शुरू की जो सुबह सात बजे तक जारी थी।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि पिछले चार दिनों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम उल्लंघन कर रहा है जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और कुछ अन्य घायल हो गए।
आंकड़ों के मुताबिक इस साल जनवरी से एक अगस्त तक पाकिस्तान सेना 285 बार संघर्ष विराम उल्लंघन कर चुकी थी, जबकि 2016 में 228 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया था।