श्रीनगर, सुरक्षाबलों ने सोमवार की तड़के उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे उड़ी( बारामुला) सेक्टर में घुसपैठ के एक प्रयास को नाकाम बनाते हुए जैश ए मोहम्मद के पांच आत्मघाती आतंकियों को मार गिराया। यह आतंकी 18 सितंबर 2016 को उड़ी ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले को दोहराने के लिए आ रहे थे। इस हमले में 19 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे।
राज्य पुलिस महानिदेशक डा एसपी वैद ने उड़ी सेक्टर में जैश के पांच आत्मघाती आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि यह चारों एक बड़ा हमला करने के लिए विशेष तौर पर सरहद पार से आ रहे थे। लेकिन सेना और पुलिस के संयुक्त कार्यदल ने इन्हें एलओसी पर ही मार गिराया। फिलहाल, पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है।
राज्य पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार, ग्रेनेड लांचर, ज्वलनशील पदार्थ, कुछ महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के नक्शे भी मिले हैं। फिलहाल,पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने, उड़ी घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकी के मारे जाने पर सुरक्षा बलों को बधाई दी है ।
इस बीच, उड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने सूचना दी थी कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों का एक आत्मघाती दस्ता उड़ी सेक्टर में घुसपैठ कर 18 सितंबर 2016 में उड़ी ब्रिगेड पर हुए हमले को दोहरा सकता है। इस सूचना पर सेना और पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने उड़ी सेक्टर के सभी अग्रिम इलाकों में विशेष नाके लगाए हुए थे और आज तड़के दुलांजा गांव के पास सेना व पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने एलओसी पार से आ रहे चार आत्मघाती आतंकियों को देख लिया।
जवानों ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए ललकारा। लेकिन आतंकियों ने फायरिंग कर दी और जवानों ने भी जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां शुरु हुई मुठभेड़ जो पहले सुबह साढ़े बजे तक जारी रही, में तीन आतंकी मारे गए। करीब 25 मिनट तक जब आतंकियों की तरफ से कोई गोली नहीं चली तो जवानों ने आगे बड़ते ही तलाशी ली। इस दौरान वहीं झाडिय़ों की ओट में छिपे अन्य आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया। जवानों ने तुरंत अपनी पोजीशन ले फायर किया। करीब 40 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रही। इसमें एक आतंकी और मारा गया।
संबधित अधिकारियों ने बताया कि चार घुसपैठियों के मारे जाने के बाद जवानों ने उनके अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए अपना अभियान जारी रखा तो जान बचाकर वापस भाग रहे आतंकियों के साथ उनकी दोबारा मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकी और मारा गया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि फिलहाल पांच आतंकी मारे गए हैं। एक या दो आतंकी और हो सकते हैं। इसलिए दुलांजा व उसके साथ सटे अग्रिम इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।